Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 18:39
न्यूयार्क : भारतीय मूल के गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता 17 जून से अगले दो साल के लिए जेल में रहेंगे क्योंकि अमेरिका की एक अदालत ने जेल जाने की तारीख पर स्थगन आदेश जारी करने और भेदिया कारोबार के मामले की फिर से सुनवाई होने तक जमानत पर बाहर रहने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अमेरिका की अपीलीय अदालत ने कल जारी एक संक्षिप्त आदेश में कहा ‘अपीलकर्ता ने अपने वकील के जरिए जेल जाने पर स्थगन आदेश जारी करने और मामले की समीक्षा होने तक जमानत पर बाहर रहने की अनुमति मांगी थी। इस याचिका को खारिज किया जा रहा है।’
हार्वर्ड में शिक्षा प्राप्त मैकिंजी के पूर्व प्रमुख गुप्ता को न्यूयार्क शहर से करीब 70 मील दूर ओट्सिविले, न्यूयार्क में मध्यम सुरक्षा वाली जेल में सजा काटनी है। गुप्ता ने इस महीने शुरू में 23 पृष्ठ की याचिका दायर करते हुये न्यायालय से उनकी जेल जाने की तिथि पर स्थगन देने और उनके मामले की समीक्षा होने तक जमानत पर बाहर रहने की अनुमति देने का आग्रह किया था। गुप्ता भेदिया कारोबार मामले में दोषी ठहराये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 18:39