Last Updated: Friday, December 6, 2013, 17:49
नई दिल्ली : राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने आज सरकार से बजट दस्तावेज की भाषा सरल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे जनता सरकार के खर्च प्रस्ताव को समझ पाएगी और उसी के आधार पर अपनी राय कायम कर पाएगी।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने कहा, ‘इससे नागरिकों को सरकार की क्षमता और खर्च के बारे में समझने में मदद मिलेगी और साथ ही पारदर्शिता की संस्कृति बनेगी।
आम चुनाव की वजह से सरकार इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश करेगी। बाद में नई सरकार के गठन के बाद नियमित बजट पेश किया जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि सार्वजनिक धन की ट्रस्टी होने के नाते सरकार के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह सूचना और आंकड़ों को जनता तक सुगमता से पहुंचाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 17:49