रिजर्व बैंक MSME के लिए 5000 करोड़ रुपये की पुनर्वित्त सुविधा देगा

रिजर्व बैंक MSME के लिए 5000 करोड़ रुपये की पुनर्वित्त सुविधा देगा

मुंबई : नकदी बढ़ाने के इरादे से रिजर्व बैंक एमएसएमई क्षेत्र के लिये एक साल की अवधि हेतु 5,000 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त की सुविधा देगा। रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा, सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) क्षेत्र में नकदी के दबाव को कम करने की आवश्यकता के मद्देनजर रोजगार गहन तथा निर्यात में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) को 5,000 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। अधिसूचना के अनुसार पुनर्वित्त की सुविधा निर्यात से प्राप्तयोग्य आय, बकाये समेत अन्य प्राप्त होने वाली आय के बदले उपलब्ध होगी। अर्थव्यवस्था में नरमी के मद्देनजर यह नकदी समर्थन के लिये कदम उठाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 13:55

comments powered by Disqus