Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 18:48

मुंबई : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि बाजार ने उम्मीद बांध रखी है कि चुनाव बाद केन्द्र में स्थिर सरकार बनेगी लेकिन यदि कोई अस्थिर सरकार सत्ता में आती है तो शेयर बाजार के साथ-साथ शायद बांड व विदेशी मुद्रा बाजार में भी कुछ उठापटक हो सकती है।
उन्होंने नीतिगत समीक्षा जारी होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘बात यह है कि बाजार को फिलहाल स्थिर सरकार और तेज नीतिगत पहल की उम्मीद है। लेकिन बाजार को निराशा हुई तो इसका असर शेयर बाजार, शायद बांड बाजार, शायद मुद्रा विनिमय बाजार में दिखाई देगा। ऐसे में हमें कुछ उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि मार्च में इक्विटी बाजार में इस उम्मीद में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी आई कि स्थिर और कारोबार अनुकूल सरकार बनने वाली है। रुपए में भी तेजी आई है और यह डॉलर के मुकाबले 60 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।
अकादमिक पृष्टभूमि से केंद्रीय बैंक में आए राजन ने कहा कि उनका मानना है कि अस्थिर सरकार आने पर भी जब तक सरकार आर्थिक चिंताओं और राजकोषीय प्रबंधन पर ध्यान देती रहेगी निवेशक धारणा बेहतर बनी रहेगी। राजन ने कहा कि आरबीआई स्थिति पर निगाह रखेगा। भविष्य में ऐसे स्थितियों से बचने का वास्तविक तरीका है देश की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना।
उन्होंने कहा कि ज्यादा परिपक्वता वाले बांड के प्रति निवेशकों को प्रोत्साहित करना उन पहलों से होगा जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 18:48