बड़े बैंकों के जोखिम से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी

बड़े बैंकों के जोखिम से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी

मुंबई : बड़े बैंकों से पैदा होने वाले जोखिम से वित्तीय तंत्र की रक्षा करने के लिए रिजर्व बैंक ने घरेलू स्तर पर व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंकों के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा आज जारी किया जिसके तहत इस तरह के बैंकों को 2015 की शुरुआत से 0.80 प्रतिशत तक अतिरिक्त प्रमुख पूंजी रखनी होगी। दिशानिर्देशों के मसौदे के मुताबिक, इस तरह के बैंकों की एक सूची 2015 से प्रत्येक अगस्त को सार्वजनिक तौर पर पेश की जाएगी।

इन बैंकों का चयन पूर्व.निर्धारित फार्मूले के आधार पर किया जाएगा और इन बैंकों को अधिक प्रमुख टियर-1 पूंजी बरकरार रखनी होगी जो उनके जोखिम भारांश परिसंपत्तियों का 0.20 से 0.80 प्रतिशत तक होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 10:59

comments powered by Disqus