सार्वजनिक बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 50% से नीचे लाने के पक्ष में RBI

सार्वजनिक बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 50% से नीचे लाने के पक्ष में RBI

सार्वजनिक बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 50% से नीचे लाने के पक्ष में RBIमुंबई : रिजर्व बैंक की एक समिति ने मंगलवार को कहा कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 50 प्रतिशत से नीचे लानी चाहिए। समिति ने इन बैंकों के मौजूदा संचालन के तरीकों की आलोचना की है।

एक्सिस बैंक के पूर्व चेयरमैन पी.जे. नायक की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों का संचालन विभिन्न बाधाओं के चलते प्रभावित हो रहा है। मसलन, इन बैंकों का नियमन आरबीआई व वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है। साथ ही इनकी निगरानी सीवीसी, कैग जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यदि इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 50 प्रतिशत से नीचे लाई जाए एवं अन्य कार्यकारी उपाय किए जाएं तो ये सभी बाहरी बाधाएं अपने आप दूर हो जाएंगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 00:16

comments powered by Disqus