Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 00:00

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित एक समिति ने अलग-अलग बैंक स्थापित करने का आह्वान किया है जिनमें से एक बैंक छोटे कारोबारियों तथा कम आयवर्ग वाले परिवारों के लिए हो।
नचिकेत मोर की अध्यक्षता वाली इस समिति ने अपनी रपट में कहा है कि छोटे कारोबारियों के लिए स्थापित किए जाने वाले `भुगतान बैंक` लोगों को प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
समिति का कहना है कि इस तरह के बैंकों की प्राथमिक भूमिका छोटे कारोबारियों तथा कम आय वाले परिवारों को भुगतान सेवा तथा जमा उत्पाद उपलब्ध कराने की होगी। इनके ग्राहक प्रति ग्राहक अधिकतम 50,000 रुपए का बैलेंस रख सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बंक ने आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक मोर की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 00:00