Last Updated: Sunday, March 30, 2014, 11:49
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति सप्ताह के दौरान शेयर बाजार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी और बाजार की चाल इस पर निर्भर रहेगी। इसके अलावा वाहन कंपनियों के बिक्री आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक 1 अप्रैल, 2014 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि शीर्ष बैंक ब्याज दरों को यथावत रखेगा। रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण कारोबार के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि सप्ताह के दौरान कई प्रमुख घटनाक्रम और आंकड़े जारी होने हैं। इनका बाजार की घटबढ़ पर प्रभावी असर होगा। सबसे महत्वपूर्ण रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा है। वाहन कंपनियों के बिक्री आंकड़े भी सप्ताह के दौरान जारी होंगे। इसके अलावा एचएसबीसी का पीएमआई आंकड़ा भी बाजार की चाल के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा।
शेयर ब्रोकरों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और डालर के मुकाबले रपये की विनिमय दर भी बाजार में कंपनियों के शेयरों के रुझान पर असर डालेगी। बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़े अनुकूल होने के बाद हमारी अर्थव्यवस्था लंबे वित्तीय संकट से उबरने की तैयारी में है। बाजार को आम चुनाव के नतीजों की प्रतीक्षा है और बाजार केन्द्र में उद्योग और निवेशकों के अनुकूल सरकार आने को लेकर काफी उम्मीद लगाए बैठा है।
लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 7 अप्रैल से 12 मई तक होना है। कारोबारियों को केन्द्र में मजबूत सरकार बनने की उम्मीद है। यही वजह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में काफी राशि झोंकी है। इस महीने बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 6.65 प्रतिशत यानी 1,393.32 अंक की छलांग लगा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 11:49