Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 16:45
नई दिल्ली : नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करने की तैयारी कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक ने करीब दो दर्जन से अधिक आवेदकां तथा देश एवं विदेश में विभिन्न नियामकों से विस्तृत जानकारियां मांगी हैं। बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की इच्छुक कंपनियों की छानबीन के तहत केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है।
कंेद्रीय बैंक करीब एक दशक बाद नए बैंक लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में है। बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाली 26 इकाइयों की शुरआती जांच प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया के तहत कंेद्रीय बैंक ने कई आवेदकों से अपने प्रवर्तकों, हिस्सेदारी के स्वरूप, वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के प्रस्ताव, प्रस्तावित बैंकिंग माडल आदि के बारे में जानकारी मांगी है।
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने सेबी और बीमा नियामक इरडा सहित विभिन्न नियामकों से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले आवेदकों के कारोबार इत्यादि के बारे में जानकारी मांगी है। कुछ आवेदकांे के मामले में रिजर्व बैंक ने उनके वित्तपोषण के स्रोत तथा नए बैंकिंग लाइसेंस के लिए प्रस्तावित बुनियादी नियमों के अनुपालन के बारे में भी पूछा है।
केंद्रीय बैंक इसके अलावा ऐसे आवेदकों के बारे में विदेशी नियामकों से अतिरिक्त सूचनाएं जुटा रहा जिनके समूह की इकाइयां विदेशों में परिचालन कर रही हैं या जो विदेशी कंपनियों के साथ कारोबार कर रही हैं या विदेश में सूचीबद्ध हैं। सूत्रों का कहा है कि यह छानबीन की प्रक्रिया अगले माह तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 16:45