Last Updated: Friday, November 1, 2013, 15:30
नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) ने शुक्रवार को कहा कि उपभोक्ता उसके जरिए एप्पल कंपनी के उच्चस्तरीय आईफोन के 16 जीबी मेमोरी वाले माडल 5एस तथा 5सी दो वर्ष तक क्रमश: 2,999 रुपए तथा 2,599 रुपए प्रति माह के भुगतान के अनुबंध पर प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं को इन फोनों पर सेवा के लिए 24 महीने तक कोई बिल नहीं देना होगा। इन मासिक भुगतानों में सभी प्रकार के शुल्क शामिल होंगे। कंपनी ने कहा कि एप्पल के प्रमुख ब्रांड खरीदने के लिये ‘डाउन पेमेंट’ की जरूरत नहीं है।
आरकाम ने बयान में कहा, ‘‘आईफोन का 16 जीबी माडल 5एस तथा 5सी क्रमश: 2,999 रुपए तथा 2,599 रुपए प्रति माह दो वर्ष तक देकर प्राप्त कर सकते हैं। इसमें हैंडसेट, असीमित स्थानीय एवं एसटीडी काल, एसएमएस, राष्ट्रीय रोमिंग तथा 3जी डेटा की लागत शामिल हैं।’’
कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को 24 महीने तक कोई बिल नहीं दिया जाएगा क्योंकि मासिक भुगतान में सभी प्रकार के शुल्क शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 15:30