Last Updated: Friday, February 28, 2014, 00:53
नई दिल्ली : सीबीआई ने दावा किया कि दिल्ली स्थित कारोबारी समूह पीएसीएल तथा पीजीएफ के परिसरों पर तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले जिससे पता चलता है कि दोनों ने पोंजी योजना चलाकर करीब 5 करोड़ निवेशकों को 45,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
सीबीआई ने मामले में पीजीएफ के निदेशक निर्मल सिंह भांगू तथा पीएसीएल के निदेशक सुखदेव सिंह के अलावा कंपनियों के छह अन्य निदेशकों का नाम लिया है। सीबीआई की प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि दोनों समूह ने कृषि भूमि की बिक्री तथा विकास के नाम पर सामूहिक निवेश योजना के जरिये कथित तौर पर 5 करोड़ निवेशकों को चूना लगाया।
प्रवक्ता ने कहा कि दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच से घोटाले का पता चला। सीबीआई ने कहा, ‘शुरूआती जांच से दिल्ली की एक निजी कंपनी तथा अन्य के द्वारा मामले में 45,000 करोड़ रपये के कथित घोटाले का पता चला है।’ इस बारे में पीएसीएल तथा पीजीएफ को इस संबंध में ईमेल भेजे गये, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 00:53