Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 18:57

नई दिल्ली : इस समय भले ही देश दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता का माहौल कायम हो, एशिया में अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा बढी 2013 में एशियायी देशों में 18 नए अरबपति बने। वेल्थ एक्स और यूबीएस बिलियनेयर सेनसस 2013 के अरबपतियों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि एशिया में हुई। एशिया में 2013 में अरबपतियों की संख्या 2012 के मुकाबले 3.7 प्रतिशत बढ़ी, जबकि कुल संपत्ति 13 प्रतिशत बढ़ी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि धन संपत्ति के मामले में एशिया तेजी से आगे बढ़ रहा है और पांच साल में यह उत्तरी अमेरिका के बराबर पहुंच जाएगा। अध्ययन में ऐसे लोगों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिनका नेटवर्थ 3 करोड़ डॉलर या इससे अधिक है। एशिया में 44,505 अत्यधिक उंची हैसियत वाले लोग हैं जिनकी संपत्ति मुल मिला कर 6,590 अरब डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की संख्या बढ़कर 2013 में 2,170 पहुंच गई है। विश्व के अरबपतियों का औसत नेटवर्थ 3 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 18:57