Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 13:37
नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि इस साल देश का खाद्यान्न उत्पादन, 25.92 करोड़ टन के पिछले रिकार्ड स्तर को पार कर जाने की संभावना है।
आईसीएआर की 85वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि फरवरी में जब हमें दूसरा अग्रिम अनुमान मिलेगा, हम सर्वकालिक रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन की ओर बढ़ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि गेहूं जैसी रबी की फसलों की बुवाई के संबंध में आंकड़े बहुत उत्साहवर्धक हैं।
देश ने 2011-12 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में 25.92 करोड़ टन का रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन दर्ज किया था। हालांकि, देश के कुछ भागों में सूखा पड़ने से 2012-13 में उत्पादन मामूली गिरावट के साथ 25.53 करोड़ टन रह गया था। इस साल, अच्छे मानसून से खरीफ (गर्मी) और रबी (जाड़े) फसलों की बुवाई में सुधार आया है जिससे रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन की संभावना बढ़ गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 13:37