डॉलर का संदर्भ मूल्य 62.3948 रुपये किया तय

डॉलर का संदर्भ मूल्य 62.3948 रुपये किया तय

डॉलर का संदर्भ मूल्य 62.3948 रुपये किया तय मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 62.3948 रुपये और यूरो के मुकाबले 84.9755 रुपये तय किया। गुरुवार को यह मूल्य क्रमश: 62.3896 रुपये और 84.7547 रुपये निर्धारित किया गया था।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 102.0592 रुपये और प्रति 100 येन के मुकाबले 60.97 रुपये निर्धारित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 17:37

comments powered by Disqus