पूंजी बाजार, वित्तीय क्षेत्र के सुधार जल्द : वित्त मंत्री

पूंजी बाजार, वित्तीय क्षेत्र के सुधार जल्द : वित्त मंत्री

पूंजी बाजार, वित्तीय क्षेत्र के सुधार जल्द : वित्त मंत्रीनई दिल्ली : अगले साल वृद्धि दर बढ़कर छह प्रतिशत होने का भरोसा जताते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले छह महीने में पूंजी बाजार और वित्तीय क्षेत्र में सुधार करेगी जिससे अर्थव्यवस्था को उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाने में मदद मिलेगी।

संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के शेष छह महीने का एजेंडा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य में उदारता लाने और विभिन्न किस्म की बाधाओं का सामना कर रही परियोजनाओं को मंजूरी देना उच्च प्राथमिकता है।

चिदंबरम ने कहा ‘‘मेरी मेज पर उन चीजों की पूरी सूची है जिन्हें हमें करना है और मैं इसे हर रोज इसपर अमल करता हूं। हमें पूंजी बाजार में सुधार करना होगा, हमें वित्तीय क्षेत्र में सुधार लाना होगा। हमने कोयला क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की कोशिश की है ताकि और कोयले का उत्पादन किया जा सके। हम अटकी पड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सीसीआई की और बैठक करेंगे।’’

चिदंबरम ने एक कार्यक्रम में कहा ‘‘बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम करेंगे, जैसा कि पिछले 16 महीने में हर दिन हमने किया है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था भी दुनियाभर की दूसरी अर्थव्यवस्थाओं की तरह दबाव से गुजर रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष से रफ्तार पकड़ेगी और अगले दो साल में आठ प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि हम दबाव इस दौर से उबर जाएंगे और उच्च वृद्धि के रास्ते पर वापस लौट आयेंगे। वर्ष 2014-15 में हमारी वृद्धि दर छह प्रतिशत के करीब पहुंच जायेगी और 2015-16 में यह सात प्रतिशत के करीब होगी और फिर साल भर बाद हम वापस आठ प्रतिशत की वृद्धि दर पर लौट आयेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 18:22

comments powered by Disqus