रिलायंस कम्युनिकेशंस प्रीपेड कॉल दर 20 फीसदी बढ़ाएगी

रिलायंस कम्युनिकेशंस प्रीपेड कॉल दर 20 फीसदी बढ़ाएगी

नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने यहां बुधवार को कहा कि वह देश भर में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए कॉल दरों में 20 फीसदी वृद्धि करेगी। यह वृद्धि 25 अप्रैल से की जाएगी। आधारभूत कॉल दर प्रति सेकेंड 1.5 पैसे से बढ़ाकर 1.6 पैसे की जाएगी, जबकि छूट या प्रमोशनल योजनाओं के लिए दरों में 20 फीसदी वृद्धि की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश भर के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए संशोधित दरें 25 अप्रैल 2014 से लागू होंगी। रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में हमारी प्रति मिनट आय सुधरेगी और इसका हमारे प्रदर्शन पर सकारात्मक असर होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 21:41

comments powered by Disqus