रिलायंस जियो इनफोकॉम को 22 सर्किलों का एकीकृत लाइसेंस । Reliance Geo Infocom gets unified license for 22 Circles

रिलायंस जियो इनफोकॉम को 22 सर्किलों का एकीकृत लाइसेंस

रिलायंस जियो इनफोकॉम को 22 सर्किलों का एकीकृत लाइसेंसमुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पूरे देश के लिए सभी 22 सर्किलों का एकीकृत लाइसेंस हासिल कर लिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक सूचना में इसकी जानकारी दी। एकीकृत लाइसेंस के तहत कंपनी ध्वनि टेलीफोनी सेवा सहित सभी तरह की टेलीफोनी सेवा दे सकेगी। कंपनी ने दूरसंचार विभाग के साथ 21 अक्टूबर को एकीकृत लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 14:47

comments powered by Disqus