Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:47

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पूरे देश के लिए सभी 22 सर्किलों का एकीकृत लाइसेंस हासिल कर लिया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक सूचना में इसकी जानकारी दी। एकीकृत लाइसेंस के तहत कंपनी ध्वनि टेलीफोनी सेवा सहित सभी तरह की टेलीफोनी सेवा दे सकेगी। कंपनी ने दूरसंचार विभाग के साथ 21 अक्टूबर को एकीकृत लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:47