Last Updated: Monday, April 21, 2014, 13:50
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार शाखा ने अपने दूरसंचार नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर के इस्तेमाल के संबंध में अमेरिकन टावर कापरेरेशन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने एक बयान में कहा ‘हम उच्च गति वाले 4जी के लिए आधुनिकतम नेटवर्क तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। एटीसी के साथ समझौते से देश भर में इन सेवाओं को तेजी से पेश किया जा सकेगा।’ एटीसी के पास भारत में 11,000 टावर हैं।
एटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी बी रामानंद ने कहा ‘डाटा की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है और 4जी में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। एटीसी इंडिया को रिलायंस जियो को देश में अपनी सेवा के प्रसार में मदद करने के लिए अपने नेटवर्क बुनियादी ढांचे की पेशकश कर खुशी हो रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 13:50