Last Updated: Friday, April 18, 2014, 18:33

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2013-14 की चौथी तिमाही में 5,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से मामूली अधिक है। 2012-13 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 5,589 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसका कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 97,807 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 9.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत बढ़कर 21,984 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 8.1 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,01,302 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:33