Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 18:26
नई दिल्ली : 4जी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए देशभर में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क की तुलना में 10 गुना तेज गति वाले इंटरनेट कनेक्शन सुलभ कराने की योजना बनाई है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम व्यवहारिक तौर पर 49 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) डाउनलिंक (डाउनलोड) और 8.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड अपलिंक हासिल कर रहे हैं। सैद्धांतिक रूप से वर्तमान व्यवस्था में हम 112 एमबीपीएस डाउनलिंक की स्पीड हासिल कर सकते हैं।’
49 एमबीपीएस की स्पीड पर व्यक्ति एक पूरी फिल्म करीब 2 मिनट में डाउनलोड कर सकता है जो आमतौर पर 600 मेगाबाइट आकार की होती है। 3जी नेटवर्क की औसत टाप स्पीड 4 एमबीपीएस है। उन्होंने कहा कि कंपनी फोन एवं टीवी सेवाओं सहित उत्पादों का परीक्षण कर रही है जिसे वह 4जी नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 18:26