Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 17:06
नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने आज कहा कि 31 मार्च, 2014 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की नयी कारोबारी प्रीमियम आय 40 प्रतिशत बढ़कर 1,934 करोड़ रुपये पहुंच गई।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यक्तिक बीमा खंड में उल्लेखनीय वृद्धि के बल पर कंपनी की नई प्रीमियम आय में यह बढ़ोतरी हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की नयी प्रीमियम आय 1,377 करोड़ रुपये थी।
इरडा के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में संपूर्ण जीवन बीमा उद्योग की नयी प्रीमियम आय 11.6 प्रतिशत बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.07 लाख करोड़ रुपये थी।
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस कैपिटल की कंपनी रिलायंस लाइफ की कुल प्रीमियम आय 6 प्रतिशत बढ़कर 4,283 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,045 करोड़ रुपये थी।
बीते वित्त वर्ष में हुई कुल प्रीमियम आय में नयी कारोबारी प्रीमियम आय एवं पालिसी के नवीकरण के तहत प्रीमियम आय शामिल है। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ अनूप राउ ने कहा, ‘बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद हमनें नयी प्रीमियम आय में 40 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की जो एजेंट की उत्पादकता में उल्लेखनीय सुधार एवं कंपनी की रणनीति से संभव हुआ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 17:06