Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 16:29
पणजी : निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस अगले वर्ष 25 नये उत्पाद पेश करेगी। इसमें ‘परंपरागत योजनाओं’ के साथ ग्राहकों को जरूरत आधारित बीमा समाधान उपलब्ध कराने पर जोर होगा।
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलांयस समूह की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस कैपिटल लि. की अनुषंगी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (आरएलआईसी) ने कहा कि नये नियामकीय व्यवस्था के तहत ये 25 नये अगले साल पेश किये जाएंगे। इस संबंध में बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) से मंजूरी हासिल कर ली गयी है।
आरएलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें इरडा से जरूरी मंजूरी मिल गयी है और इसे अगले तीन महीने में पेश किया जाएगा। हम परंपरागत योजना पर भरोसा कर रहे हैं और ग्राहकों को सरल तथा जरूरत आधारित समाधान पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि नये उत्पादों के कारोबार में परंपरागत योजनाओं का योगदान जहां 80 प्रतिशत होगा वहीं यूनिट आधारित योजनाओं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 16:29