Last Updated: Friday, October 11, 2013, 13:32
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) वेनेजुएला में एक तेल ब्लॉक ले सकती है जिससे एक करोड़ टन सालाना तेल का उत्पादन होने का अनुमान है।
आरआईएल ने बयान में कहा है कि उसने वेनेजुएला की सरकारी कपंनी पेट्रोलियोज डे वेनेजुएला, एसए के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके तहत अयाकुचो 8 ब्लॉक के विकास की योजना संयुक्त रूप से तैयार की जाएगी। इसके साथ ही इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल हस्ताक्षरित सहमति पत्र की अवधि एक साल बढा दी है।
आरआईएल इस समय वेनेजुएला से लगभग 3,00,000 बैरल प्रति दिन तेल का आयात करती है। इसकी रिफाइनिंग जामनगर में होती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 13:32