रिलायंस एमएफ का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा

रिलायंस एमएफ का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा

रिलायंस एमएफ का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : रिलायंस म्यूचुअल फंड का परिचालन करने वाली रिलायंस कैपिटल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा 2013-14 में 22 प्रतिश्त बढ़कर 352 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की परिचालन से होने वाली आय पांच प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रपए हो गई जो 2012-13 में 735 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस कैपिटल का कर पूर्व मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के दौरान 22 प्रतिशत बढ़कर 352 करोड़ रुपये हो गया जो 2012-13 के दौरान 290 करोड़ रुपये था।

रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी संदीप सिक्का ने कहा कि बेहतर खुदरा भागीदारी और छोटे शहरों में हमारी पहुंच बढ़ने के कारण हमें पिछले वित्त वर्ष के दौरान मुनाफे वाली वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि मुझे आने वाले दिनों में म्यूचुअल फंड क्षेत्र के लिए चुनौतियों की बजाय अवसर ज्यादा दिख रहे हैं। हमें भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि बरकरार रहेगी। रिलायंस म्यूचुअल फंड भारत की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनी है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 9 प्रतिशत बढ़कर 1,03,542 करोड़ रुपये हो गई।

म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, प्रबंधित खाते और अपतटीय कोषों को मिलाकर रिलायंस कैपिटल द्वारा प्रबंधित कुल परिसंपत्ति 31 मार्च 2014 तक 1,93,620 करोड़ रुपये हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 14:24

comments powered by Disqus