Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 00:13

नई दिल्ली : रुपये में कमजोरी से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 5,490 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन में कमी आई। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज किसी एक तिमाही में 1,00,000 करोड़ रपये से अधिक का करोबार करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
कंपनी के रिफाइनिंग कारोबार में लाभ का मार्जिन इस दौरान घटा और इसके चलते आलोच्य तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढोतरी की दर एक साल में सबसे कम रही।
कंपनी (आरआईएल) ने बयान में कहा है कि जुलाई सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 5,490 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले ही समान तिमाही में 5,409 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कारोबार 14.2 प्रतिशत बढ़कर 1,06,523 करोड़ र रहा।
तेल से लेकर कपड़े तक का कारोबार करने वाली इस कंपनी का कहना है कि रिफाइनरी तथा पेट्रोकेमिकल्स की बिक्री आय बढ़ने तथा कमजोर रुपये की मदद से वह कृष्णा गोदावरी बेसिन में प्राकृतिक गैस निकासी की अपनी प्रमुख परियोजना में गैस उत्पादन में गिरावट के असर को कम करने में सफल रही है।
आलोच्य अवधि में दौरान उसका रिफाइनिंग मार्जिन भी घटा जबकि संगठित खुदरा कारोबार से आय स्थिर रही। इस दौरान कंपनी को हर बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 7.7 डॉलर का फायदा हुआ। एक साल पहले इस दौरान रिफाइनिंग मार्जिन 9.5 डॉलर थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 00:13