`आप` के आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत: रिलायंस

`आप` के आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत: रिलायंस

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आम आदमी पार्टी (आप) के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि पूर्व पेट्रोलियम मंत्रियों मणि शंकर अय्यर तथा एस जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से इसलिये हटना पड़ा क्योंकि उन्होंने कंपनी का समर्थन नहीं किया। कंपनी ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण प्रचार है जो कि ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ है। आप ने अपने आरोप में कहा है कि अय्यर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के केजी-डी6 में पूंजी व्यय को 2.5 गुना बढ़ाये जाने का विरोध किया था जिसके कारण उन्हें जाना पड़ा।

पार्टी के आरोप को ‘दुर्भावनापूर्ण’ करार देते हुए कंपनी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने जनवरी 2006 में पेट्रोलियम मंत्री का पद छोड़ा जबकि केजी बेसिन डी6 के लिये संशोधित 8.8 अरब डालर की क्षेत्र विकास योजना अक्तूबर 2006 में सौंपी गई थी। आप का आरोप है कि रेड्डी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की उंची गैस कीमत का विरोध किया था और इस कारण उन्हें मंत्रालय से हटना पड़ा। इस बारे में कंपनी ने कहा, ‘‘वह जयपाल रेड्डी ही थे (न कि मौजूदा पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली) जिन्होंने मई 2012 में रंगराजन समिति के गठन का अनुरोध किया था। समिति की सिफारिशों पर सीसीईए ने संशोधित गैस कीमत अप्रैल 2014 से लागू किये जाने को मंजूरी दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 19:28

comments powered by Disqus