केजी बेसिन के विकास पर 3.2 अरब डालर खर्च करेगी रिलायंस । Reliance will spend 3.2 billion dollars on the development of the KG basin

केजी बेसिन के विकास पर 3.2 अरब डालर खर्च करेगी रिलायंस

केजी बेसिन के विकास पर 3.2 अरब डालर खर्च करेगी रिलायंस नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा है कि वह बंगाल की खाड़ी के केजी डी6 ब्लॉक में गैस के उत्पादन में गिरावट का सिलसिला तोड़ने के लिए वहां दूर की जगहों पर खोजे गए कुछ गैस भंडारों के विकास पर 3.2 अरब डालर का निवेश करेगी।

आरआईएल का कहना है कि डी-34 से चार साल में प्रतिदिन 1.2 करोड़ घन मीटर गैस मिल सकती है। इस नई खोज में 1200 से 1400 अरब घन फुट का भंडार होने का अनुमान है। यह भंडार केजी डी6 गैस ब्लॉक के धीरूभाई-1 और 3 (डी1 और डी3) में संशोधित भंडार के अनुमान का एक तिहाई है।

आरआईएल ने कल जुलाई-सितंबर तिमाही का परिणाम घोषित करने के बाद निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत विवरण में कहा कि डी-34 तेल भंडार की खोज 2007 में की गयी थी और इसके विकास की परियोजना इस साल जनवरी में प्रस्तुत की गयी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 14:53

comments powered by Disqus