छह शेयर बाजारों के लाइसेंस का नवीनीकरण इसी साल

छह शेयर बाजारों के लाइसेंस का नवीनीकरण इसी साल

नई दिल्ली : एमसीएक्स एसएक्स व यूपी स्टाक एक्सचेंज सहित देश के छह शेयर बाजारों के लाइसेंस का इस साल नवीकरण होना है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार यूपी स्टाक एक्सचेंज का मौजूदा लाइसेंस 2 जून को और भुवनेश्वर शेयर बाजार का लाइसेंस 4 जून को समाप्त हो रहा है।

इस साल जिन अन्य शेयर बाजारों के लाइसेंसों का नवीनीकरण होना है उनमें ओटीसी एक्सचेंज आफ इंडिया (22 अगस्त), पुणे शेयर बाजार (1 सितंबर), एमसीएक्स-एसएक्स शेयर बाजार (15 सितंबर) और इंटर-कनेक्टेड स्टाक एक्सचेंज आफ इंडिया (17 नवंबर) शामिल हैं।

पिछले साल फरवरी में पूर्ण शेयर बाजार की तरह परिचालन शुरू करने वाले एमसीएक्स-एसएक्स को छोड़कर अन्य बाजारों के लिए नकदी बाजार कारोबार लगभग कुछ नहीं है जिसका अर्थ है कि वे या तो इनका परिचालन नहीं हैं या फिर इनका कारोबार नगण्य है।

फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज द्वारा प्रवर्तित शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स के लाइसेंस का नवीकरण 12 सितंबर, 2013 को हुआ था। इनके अलावा वड़ोदरा शेयर बाजार, जयपुर शेयर बाजार और यूनाइटेड स्टाक एक्सचेंज आफ इंडिया के लाइसेंस का नवीकरण अगले साल होना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 19:34

comments powered by Disqus