Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 17:07
ग्रेटर नोएडा : फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने आज अपनी कांसेप्ट कार केडब्ल्यूआईडी की यहां आज वैश्विक स्तर पर पेश की। साथ ही कंपनी ने फ्लूएंस तथा डस्टर के नये संस्करण पेश किये।
रेनो के एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा चेयरमैन गिल्स नोरमैंड ने 12वें वाहन मेले में कहा, यह पहला मौका है जब हमने कांसेप्ट कार यूरोप के बाहर पेश की और यह भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि केडटल्यूआईडी प्रौद्योगिकी तथा स्टाइल के मामले में युवाओं की उम्मीदों को पूरा करेगी।
भारत में रेनो परिचालन को देखने वाले सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमीत अवस्थी ने कहा कि केडब्ल्यूआईडी को युवा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने डस्टर तथा फ्लुएंस का नया संस्करण भी पेश किये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:07