Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 14:54
नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने मंगलवार को प्रीमियम सेडान फ्लूएंस का उन्नत संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए है।
रेनो इंडिया के प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने एक बयान में कहा, ‘रेनो फ्लूएंस बोल्ड स्टाइल वाली एवं बेहतरीन फीचर वाली कार है, जो भारतीय उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आएगी।’
उन्होंने बताया, ‘इस कार को चलाने वाले अपने व्यक्तित्व एवं स्टाइल में भरोसा महसूस करेंगे। इसके साथ ही इसमें आराम एवं आनंद का भी ख्याल रखा गया है। नई कार खरीदने वालों के लिए रेनो फ्लूएंस एक बेहतरीन विकल्प है।’ इस कार में आठ स्पीकर वाले त्रिआयामी साउंड सिस्टम लगे हैं। स्वचालित हेडलैंप एवं बारिश के संवेदनशील वाइपर हैं। नई फ्लूएंस में सुरक्षा संबंधी बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 14:54