अमेजन इस साल जारी करेगी हॉलोग्राम 3D स्मार्टफोन

अमेजन इस साल जारी करेगी हॉलोग्राम 3D स्मार्टफोन

वाशिंगटन : अमेजन 2014 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन बाजार में एप्पल और सैमसंग के कई मॉडल पहले ही छाए हुए हैं। वालस्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कंपनी का जून अंत तक अपने नए उत्पादों की घोषणा करेगी और सितंबर अंत उन्हें ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को उम्मीद है कि उसका मोबाइल फोन अन्य मॉडल से अलग होगा जिसमें एक स्क्रीन होगा जिसमें हॉलोग्राम की त्रि-आयामी छवि होगी जिसे बिना किसी विशेष चश्मे के देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी सैन फ्रांसिस्को और सीएटल के डेवलपरों को फोन के माडल दिखा रही है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, April 12, 2014, 19:59

comments powered by Disqus