Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 00:15
नई दिल्ली : भाजपा की की चुनावी कामयाबी को नरेंद्र मोदी की चमत्कारी जीत बताते हुए जाने-माने अर्थशास्त्री जगदीश भगवती ने मोदी को सलाह दी है कि रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर बनाए रखा जाना चाहिए और बतौर प्रधानमंत्री मोदी को हर माह संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सरकार का एजेंडा सामने रखते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, भारत के इस बड़े चुनाव ने नरेंद्र मोदी की चमत्कारी जीत ने देश को फिर से विश्व मानचित्र पर मजबूती से खड़ा कर दिया है। भगवती ने कहा संप्रग नेताओं के विपरीत नए प्रधानमंत्री मौन रहने वाले नहीं हैं, उनको हर महीने संवाददाता सम्मेलन आयोजित करना चाहिए जिसमें उन्हें जनता के सामाने हर महीने अपना एजेंडा पेश करना चाहिए और उन्हें अपने साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने अपने अभियान के दौरान बेहद स्पष्ट रूप से अपनी बात कही, वह अब इससे कम कुछ नहीं कर सकते क्यांकि वह प्रधानमंत्री हैं। भगवती ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन का समर्थन किया और कहा कि उन्हें बने रहना चाहिए।
कोलंबिया विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भगवती ने कहा, मेरा यह भी मानना है कि उन्हें रघुराम राजन को बनाए रखना चाहिए। वह बड़े अर्थशास्त्री हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत इज्जत है। ऐसी आशंका है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आरबीआई के गर्वनर को बदल सकती है। राजन ने हाल ही में केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता की बात कही थी।
उन्होंने स्विट्जरलैंड के सेंट गैलेन सिंपोजियम में कहा था, मौद्रिक नीति मैं तय करता हूं। मैं वही कहता हूं जो होता है। सरकार के पास मुझे हटाने का अधिकार है। लेकिन सरकार मौद्रिक नीति तय नहीं करती। इसलिए इस लिहाज से मैं स्वतंत्र हूं। बहरहाल.. मुझे सरकार से बातचीत कर में खुशी है। लेकिन ब्याज दर आखिरकार मैं तय ही करता हूं। भगवती ने कहा कि नए प्रधानमंत्री के पास भरोसा करने के लिए कई विलक्षण अर्थशास्त्री होंगे और विदेश से भी कई अर्थशास्त्री मदद के लिए वापस आना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, अरविंद पनगढ़िया शीर्ष सलाहकार के पद के लिए स्पष्ट पसंद हैं। उन्होंने देश के ज्यादतर मुद्दों पर असरदार तरीके से अंतर्दृष्टि के साथ लिखा है और वह दलील की बजाय तथ्य पर सफलतापूर्वक अपनी जमीन पर कायम रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि मोदी विवेक देवरॉय, शंकर आचार्य, टी एन श्रीनिवासन और ईश्वर प्रसार पर निर्भर कर सकते हैं।
मोदी की धर्मनिरपेक्षता के बारे में आशंकित होने वालों को भगवती ने कहा कि इसका सिर्फ एक ही इलाज है कि वे वेलिया या जेनेक्स (चिंता दूर करने की दवा) लें क्योंकि जो चुनावी नतीजा आया है उस स्थिति में किसी और चीज से आराम नहीं मिलेगा और तथ्य यह है कि मोदी के खिलाफ 2002 के दंगे के मामले में मोदी के गुनाह का कोई सबूत नहीं मिला है। मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने हाल ही में संपन्न आम चुनाव में कुल 543 में से 282 सीटें जीतीं है। भाजपा और इसके सहयोगियों ने 336 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 00:15