Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 14:03
नई दिल्ली : वैश्विक तेल कंपनी बीपी पीएलसी तथा इसकी भागीदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज 2020 तक प्राकृतिक गैस का उत्पादन चौगुना करने के लिए 5-10 अरब डालर निवेश करेगी।
रिलायंस-बीपी इस समय अपने केजी डी6 ब्लाक से प्रतिदिन लगभग 1.18 करोड़ घन मीटर गैस का उत्पादन कर रही है। कंपनियों को केजी डी6 ब्लाक में नये क्षेत्रों तथा पड़ोसी उत्तर-पूर्व तट तथा कावेरी बेसिन में और अधिक गैस खोज की उम्मीद है।
बीपी इंडिया के प्रमुख शशि मुकुंदन ने यहां 12वें पेट्रो इंडिया सम्मेलन में कहा, `बीपी-आरआईएल संयुक्त उप्रकम के लिए 2020 तक उत्पादन चौगुना करने का अवसर है क्योंकि हम क्षेत्रों पर दुबारा काम कर रहे हैं तथा पहले से ही खोजे गए संसाधनों के विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं।` उन्होंने कहा कि आरआईएल-बीपी को संयुक्त उप्रकम के पास उपलब्ध ब्लाकों में और अधिक संभावनाएं दिख रही हैं।
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्पादन 2020 तक बढ़ाकर 4 या 5 या 6 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, `हम 5-10 अरब डालर के निवेश की बात कर रहे हैं।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 12, 2013, 14:03