Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 16:26
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा कि उसके पूर्वी अपतटीय केजी डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस का उत्पादन और घटकर लगभग एक करोड़ घन मीटर प्रतिदिन (एमएससीएमडी) रह गया।
आरआईएल के उत्खनन व उत्पादन कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गांगुली ने यहां तीसरे विश्व उर्जा सम्मेलन में कहा कि यह उत्पादन लगभग एक करोड़ एमएससीएमडी रहा। नवंबर में यह उत्पादन लगभग 1.2 करोड़ एमएससीएमडी रहा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा उत्पादन में धीरूभाई-1 व 3 गैस क्षेत्र के साथ साथ एमए तेल एवं गैस क्षेत्र का उत्पादन शामिल है।
कंपनी का कहना है कि गैस उत्पादन में यह गिरावट कुओं में गाद सहित कई अन्य भूगर्भीय कारणों से आ रही है। वहीं सरकार का मानना है कि कंपनी ने वादों के अनुसार कुओं की खुदाई नहीं की जिस कारण उत्पादन घट रहा है। केजी डी6 क्षेत्र से गैस का उत्पादन अप्रैल 2009 में शुरू हुआ था। मार्च 2010 में यह उत्पादन अपने उच्चतम स्तर 6.943 करोड़ एमएससीएमडी पर रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 16:26