एशिया के 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में भारत की 3 कंपनियां RIL,SBI,Tata Motors

एशिया के 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में भारत की 3 कंपनियां RIL,SBI,Tata Motors

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित तीन भारतीय कंपनियों ने 100 सबसे प्रभावशाली एशियाई कंपनियों की फेहरिस्त में जगह बनाई है। यह सूची रोलैंड बर्गर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने तैयार की है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में 77वें पायदान पर है, जबकि टाटा मोटर्स 79वें व भारतीय स्टेट बैंक 80वें पायदान पर है।

सूची में पहले पायदान पर सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स है, जबकि दूसरे पायदान पर हुंदै, तीसरे पर टोयोटा, चौथे पर हिताची और पांचवे पायदान पर सोनी है।

यह रैंकिंग कारोबार, विकास, नवप्रवर्तन, अनुसंधान, ब्रांड मूल्य, वैश्विक पहुंच व सामाजिक जिम्मेदारी सहित विभिन्न संकेतकों के आधार पर तैयार की गई है। चीन की 28 कंपनियों ने इस सूची में जगह बनाई है जिसमें पेट्रोचाइना, सिनोपेक, चाइना मोबाइल और बैंक आफ चाइना शीर्ष 10 में शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:56

comments powered by Disqus