Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 15:47
पणजी : आयशर मोटर्स की सहयोगी कंपनी रॉयल इन्फील्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ाने के लिए लातिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया समेत अनेक वैश्विक बाजारों में विस्तार करने की योजना बनायी है। मध्यम श्रेणी के बाइक खंड में कंपनी की महत्वपूर्ण स्थिति प्राप्त करने की योजना है।
कंपनी 535 सीसी की कांटीनेंटल जीटी की पेशकश के बाद देश के मोटरसाइकिल बाजार में ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी को वैश्विक बाजार में भी अपनी बढ़त बनाने का भरोसा है।
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि मध्यम श्रेणी के बाइक खंड में कंपनी को बहुत अधिक संभावनाएं हैं। हमें लगता है कि अभी तक इस खंड में पूरी तरह से काम नहीं किया गया। इस खंड में 250 सीसी से 750 सीसी तक की बाइक है।’
उन्होंने कहा, मध्यम श्रेणी के बाइक खंड में यह संक्रमण का समय है और सभी विकासशील बाजारों जैसे लातिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया एवं अन्य में इसके विस्तार की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में प्रति साल करीब आठ लाख मध्यम श्रेणी की बाइक बिक्री होती है, जबकि केवल भारत में सालाना दो लाख मध्यम श्रेणी की बाइक बिकती हैं।
लाल ने कहा, ‘हमें लगता है कि अब बाजार छोटी श्रेणी की बाइस से हटकर मध्यम श्रेणी के बाइक की ओर पहुंच रहा है। जबकि इस खंड में किसी कंपनी की नजर नहीं है। इसलिए हमने वैश्विक बाजारों में विस्तार की योजना तैयार की है। कंपनी ने ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में कांटीनेंटल जीटी की सुपुर्दगी शुरू की है। कंपनी को भरोसा है कि विकासशील देशों में इस प्रकार की बाइक की अधिक मांग होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 15:47