Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 13:01
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को स्वीकार किया कि सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर ऋण का भारी बोझ है। एयर इंडिया पर 26032.93 करोड़ रूपये बकाया है।
लोकसभा में रमेश वैश के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2013 तक एयर इंडिया पर 26032.93 करोड़ रुपये बकाया है और इसकी कार्यशील पूंजी 21125 करोड़ रुपये है। मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ (आयटा) की सहायता से ईधन क्षमता और अंतर विश्लेषण किया गया है। आयटा की सिफारिशों पर भी अमल किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप ईधन की काफी बचत हो रही है।
इसके साथ ही घाटा देने वाले मार्गो को युक्तिपूर्ण बनाने की पहल की जा रही है और पुराने बेड़े को हटाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 13:01