Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 15:55
नई दिल्ली : केंद्रीय आर्थिक खुफिया एजेंसी ने 2013 की पहली छमाही में 3,000 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने आज कहा कि केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) ने इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान कर चोरी व कालेधन को इधर-उधर किए जाने के 174 मामले पकड़े। सीईआईबी वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली प्रमुख एजेंसी है जो वित्तीय अपराध से संबंधित खुफिया सूचनाएं जुटाती है।
सूत्रों ने कहा कि इन मामलों में कुल मिलाकर 3,000.98 करोड़ रुपए का कालाधन तथा 386 करोड़ रुपये की केंद्रीय उत्पाद, सीमा शुल्क और सेवाकर चोरी शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि सीईआईबी ने संबंधित जानकारी आगे की कार्रवाई के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दी है। ब्यूरो को इस अवधि में विभिन्न प्रवर्तन व खुफिया एजेंसियों से कुल 843 सूचनाएं मिलीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 15:55