Last Updated: Friday, May 16, 2014, 10:20

मुंबई : रुपए में अपनी तेजी का विस्तार किया और डॉलर के मुकाबले 41 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 10 माह के ताजा उच्च स्तर 58.88 रुपए प्रति डॉलर तक चला गया। केन्द्र में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद में विदेशी पूंजी के ताजा अंत:प्रवाह के कारण यह तेजी आई है।
गुरुवार को रुपया 39 पैसे की तेजी के साथ करीब 10 माह के उच्च स्तर 59.29 रुपए प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया था। बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के कारण आज इसमें आगे और तेजी आई।
घरेलू शेयर बाजार आज 24,930.42 अंक के अब तक सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया। अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी ने भी रुपए को समर्थन प्रदान किया। इस बीच आरंभिक कारोबार में बंबई शेयर बाजार 1,024.82 अंक अथवा 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,930.42 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई को छू गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:20