रुपया गिरकर 61 से नीचे, पहुंचा एक महीने का निम्न स्तर

रुपया गिरकर 61 से नीचे, पहुंचा एक महीने का निम्न स्तर

मुंबई : बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग से रुपया आज 31 पैसे गिरकर एक माह के निम्न स्तर 61.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एक निजी बैंक के विदेशी मुद्रा डीलर ने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई्) की ओर से निवेश कम होने तथा मासांत डॉलर मांग आने से रुपए को लेकर धारणा प्रभावित हुई।

विदेशी निवेशकों की ओर से कुछ कर्ज संबंधी मुद्रा निकासी भी देखने को मिली। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.19 रुपए प्रति डॉलर तक गिरने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे अथवा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत तीन लगातार सत्रों में रुपए में 78 पैसे अथवा 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एक विदेशी बैंक के डीलर ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों से बिक्री के कारण रुपए को थोड़ी मदद मिली अन्यथा यह और नीचे 61.25.61.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ होता।

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 22,912.52 अंक की उंचाई को छूने के बाद अंत में 118.17 अंकों की गिरावट दर्शाता 22,876.54 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर-रुपया कारोबार के लिये संदर्भ दर 61.0683 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 84.4860 रुपए प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 20:38

comments powered by Disqus