रुपया डालर की तुलना में 8 पैसे और टूटकर 62.09 पर बंद

रुपया डालर की तुलना में 8 पैसे और टूटकर 62.09 पर बंद

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आठ पैसे और टूटकर 62.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन पैकेज में कटौती की आशंका के बीच रुपये में यह गिरावट आई। विदेशों में डॉलर मजबूत हुआ जबकि आयातकों की घरेलू डॉलर मांग ने रुपये को दबाव में ला दिया।

सुबह रुपया 61.90 रु प्रति डॉलर पर खुला। भारतीय रिजर्व बैंक की नीति के बीच यह 61.77 रुपये तक मजबूत हुआ लेकिन बाद में 62.18 रुपये तक टूटा और अंतत: 0.13 प्रतिशत या आठ पैसे की गिरावट दिखाता हुआ 62.09 रु प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल भी रुपया 28 पैसे टूटकर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 20:10

comments powered by Disqus