Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 19:35
मुंबई : कुछ घरेलू इस्पात कंपनियों द्वारा दाम घटाये जाने के बीच उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रुपये में मजबूती जारी रही तो मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दाम और घट सकते हैं, बशर्ते मांग में कोई बढ़ोतरी नहीं हो।
एंजल ब्रोकिंग के वरिष्ठ विश्लेषक भवेश चव्हाण ने कहा, `अगर मांग में कोई वृद्धि नहीं होती है तो इस्पात कीमतों में और गिरावट आ सकती है। यह इस बात का भी संकेत है कि कमजोर मांग के चलते कंपनियां पिछले कुछ महीनों में की गई वृद्धि को कायम नहीं रख पा रही हैं।`
जेएसडब्ल्यू स्टील तथा एस्सार स्टील आदि कंपनियों ने कल चुनिंदा उत्पादों के दाम 7500 रपये तक घटाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि घरेलू कंपनियों ने इस कैलेंडर वर्ष के पहले दो महीने में दाम बढाए थे। रेटिंग एजेंसी इ्रका के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयंत राय ने कहा कि इस्पात उत्पादों की कीमतों के लिए रूपये में हलचल बहुत मायने रखती है। रुपये में और मजबूती से कीमतों में नरमी आ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 19:35