Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 20:15
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की ताजा डॉलर बिकवाली से रुपया आरंभिक हानि से उबर गया और 31 पैसे चढ़कर एक माह के उच्चतम स्तर 62.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 62.40 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग से 62.55 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया।
बाद में यह 62.04 रुपये प्रति डॉलर तक सुधरने के बाद अंत में 31 पैसे अथवा 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पांच नवंबर के बाद का रुपये का उच्चतम स्तर है जब यह 61.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 146.21 अंक अथवा 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 62.3330 रुपये प्रति डॉलर और 84.6848 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 20:15