डॉलर की तुलना में 70 पैसे मजबूत हुआ रुपया

डॉलर की तुलना में 70 पैसे मजबूत हुआ रुपया

डॉलर की तुलना में 70 पैसे मजबूत हुआ रुपयामुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 70 पैसे की मजबूती के साथ 62.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का लगभग डेढ़ महीने का उच्चतम स्तर है।

स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के बीच निर्यातकों व बैंकों की डॉलर बिकवाली ने रुपये को बल दिया। रुपए में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई है।

सुबह रुपया 62.85 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 62.92 और 62.38 रुपए के दायेर में रहने के बाद 70 पैसे या 1.11 प्रतिशत की मजबूती दिखाता हुआ 62.41 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले तीन अक्तूबर को सोना 73 पैसे मजबूत हुआ था।

इंडिया फोरेक्स एडवाइजर्स के सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘रुपये के लिए एक और मजबूत सत्र रहा। स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती तथा रघुराम राजन के उम्मीद भरे बयान का सकारात्मक असर बाजार पर रहा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 18:53

comments powered by Disqus