Last Updated: Monday, December 9, 2013, 14:09
मुंबई : रुपया लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की मजबूती के साथ करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 60.90 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के कारण और विदेशी बाजारों में अन्य मुद्रा के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के कारण भी रुपए को समर्थन मिला।
रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 34 पैसे की मजबूती के साथ पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर 61.41 पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 14:09