73 पैसे गिरकर दो माह के निम्नस्तर पर पहुंचा रुपया

73 पैसे गिरकर दो माह के निम्नस्तर पर पहुंचा रुपया

73 पैसे गिरकर दो माह के निम्नस्तर पर पहुंचा रुपया मुंबई : बैंकों और आयातकों की जोरदार डॉलर लिवाली से भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले लुढ़क गया और 73 पैसे टूटकर दो माह के निम्न स्तर 62.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डीलरों के अनुसार स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। विदेशों में डॉलर में गिरावट के रुख का स्थानीय मुद्रा पर असर नहीं दिखाई दिया।

कुछ बैंकों द्वारा 62.45..62.50 रुपए के स्तर पर डॉलर कमी को पूरा करने के लिए इसकी लिवाली बढ़ाने से भी कारोबार के अंतिम दौर में रुपए में और गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 62.12 रपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला तथा मजबूती के प्रयास में 62.07 रुपए तक पहुंचने के बाद जल्द ही 62.73 रुपए तक लुढ़क गया। अंत में 73 पैसे की गिरावट दर्शाता 62.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

गत 11 नवंबर 2013 के बाद एक दिन में रुपए में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस दिन इसमें 77 पैसे की गिरावट आई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 20:38

comments powered by Disqus