पांच दिनों में रुपये में चौथी बार गिरावट दर्ज

पांच दिनों में रुपये में चौथी बार गिरावट दर्ज

मुंबई : शेयरों में गिरावट के कारण पूंजी की बाजार से निकासी और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 59.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत पांच दिनों में रुपये की यह चौथी गिरावट है।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया आज 58.92 रुपये प्रति डॉलर पर मामूली तेजी के साथ खुला और कारोबार के दौरान निर्यातकों की आरंभिक डॉलर बिकवाली के कारण सुधरता हुआ 58.79 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

बाद में इसमें गिरावट आई और 59.07 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में 10 पैसे अथवा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल इसमें 11 पैसे की तेजी आई थी जबकि उसके पूर्व तीन सत्रों में इसमें 57 पैसों की गिरावट आई थी।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक आज 322 अंकों अथवा 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 523 करोड़ रुपये की बाजार से निकासी की।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 58.8415 रुपये प्रति डॉलर और 80.0315 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। पौंड के मुकाबले रुपये में तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 19:47

comments powered by Disqus