Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 20:26

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के सतत अंत:प्रवाह की बदौलत डालर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे की तेजी के साथ आठ महीने के उच्चतम स्तर 60.14 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों और कुछ बैंकों की डालर बिकवाली से भी रुपये में तेजी आई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 60.28 रुपये प्रति डालर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 60.07 रुपये प्रति डालर की उंचाई को छूने के बाद अंत में 60.14 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इससे पूर्व 29 जुलाई 2013 को बाजार 59.41 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। चार दिन में रुपये की विनिमय दर 120 पैसे अथवा 1.96 प्रतिशत चढी है।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 22,095.30 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 22,172.10 अंक के दिन की ऐतिहासिक उंचाई को छू गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 6,600 अंक के स्तर को पार करता हुआ 6,601.40 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 6,627.45 अंक के रिकार्ड उंचाई को छू गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 60.17 रपये प्रति डालर और 83.09 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 20:26