रुपये में लगातार मजबूती, 11 माह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

रुपये में लगातार मजबूती, 11 माह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

रुपये में लगातार मजबूती, 11 माह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचामुंबई : देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण से पूर्व आज विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर की तुलना में रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 11 माह के उच्चस्तर 58.40 रपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

इसके अलावा निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली बढ़ाये जाने एवं घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी रुपये की धारणा में तेजी रही। वैश्विक बाजार में डालर के मुकाबेल यूरो की मजबूती से भी रुपये को बल मिला।

फारेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डालर की तुलना में रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 58.52 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो सोमवार के शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर 58.40 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 344.19 अंक अथवा 1.39 फीसद की तेजी के साथ 25,037.54 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 11:06

comments powered by Disqus