तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर रुपया, 62 के पार

तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर रुपया, 62 के पार

मुंबई : विदेशों में डालर में कमजोरी के चलते बैंकों और निर्यातकों ने डालर बिकवाली की जिससे अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 36 पैसे की तेजी के साथ 62.14 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 62.45 प्रति डालर पर ऊंचा खुला और आगे मजबूत होता हुआ 36 पैसे अथवा 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.14 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह 5 नवंबर के 61.62 रुपये प्रति डालर के बंद स्तर के बाद का सर्वाधिक उच्च बंद स्तर है। कल रुपया अपरिवर्तित बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डालर में कमजोरी के कारण बैंकों और निर्यातकों ने अपने डालर के आकार को कम किया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 4.76 अंक की गिरावट के साथ 20,420.26 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 62.3625 रुपये प्रति डालर और 84.6755 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें सुधार आया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 19:16

comments powered by Disqus